Menu Close

तेरगांव (कर्नाटक) में नवरात्रि के ९ दिन तक हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा धर्मशिक्षा विषयक कार्यक्रम !

 नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा अभिनव उपक्रम

tergaon
हाथ में ध्वज लेकर मध्यभाग में श्री. विठोबा म्हालसेकर एवं उपस्थित ग्रामवासी

हलियाळ (कर्नाटक) – १३ अक्तूबर से नवरात्रि उत्सव को आरंभ हुआ । इस पार्श्वभूमि पर समाज को धर्मशिक्षा मिलने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा कर्नाटक के उत्तर कन्नड जिले के हलियाळ तहसील में तेरगांव में घटस्थापना के दिन १३ अक्तूबर को सवेरे ६ बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया । इस फेरी में गांव के धर्माभिमानी ग्रामवासी सम्मिलित हुए थे । इस फेरी के उपरांत यहां के श्री मारुति मंदिर में समिति के तहसील समन्वयक श्री. विठोबा म्हालसेकर द्वारा श्री दुर्गादेवी की उपासना के विषय में उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन किया गया । समिति द्वारा आरंभ किया गया मार्गदर्शन का यह कार्यक्रम नवरात्रि के नौं दिनों तक चलेगा । इस के आंतरिक समिति द्वारा आदर्श नवरात्रि उत्सव मनाने हेतु प्रतिदिन आवश्यक मार्गदर्शन प्रतिदिन किया जाएगा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *