Menu Close

पाकिस्तान की धमकी – भारत को जवाब देने के लिए हमने बना लिए छोटे एटमी हथियार !

वॉशिंगटन : पाकिस्तान ने भारत को फिर धमकी दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी दौरे पर गए विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा है कि हमने भारत को जवाब देने के लिए छोटे एटमी हथियार बना लिए हैं। मंगलवार को वॉशिंगटन में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘भारत के कोल्ड-स्टार्ट डॉक्ट्रिन और हमले के खतरे से निपटने के लिए हमने छोटे एटमी हथियार तयार किए हैं।” बता दें कि इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रपती परवेज मुशर्रफ और सैन्य प्रमुख राहिल शरीफ जैसे पाकिस्तान के राजनीतिक और सैनिकी नेताअों ने भारत को उकसाने वाले वक्तव्य किए हैं।

क्या है ‘कोल्ड स्टार्ट’ डॉक्ट्रिन ?

  • २००१ में संसद पर हमले के बाद इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन ‘पराक्रम’ शुरू किया था। बॉर्डर पर इसके लिए विशेष प्लान बनाया गया था। किंतु इसके बाद २००८ में मुंबई अटैक हो गया।
  • इसके बाद फ्यूचर में पाकिस्तान की भूमी से साजिश के तहत किसी भी तरह का हमला रोकने के लिए भारतीय सैन्य ने नई नीति अपनाई।
  • इस ‘कोल्ड स्टार्ट’ पॉलिसी के तहत सैन्य ने ‘स्विफ्ट रिएक्शन’ (तुरंत जवाबी कार्यवाई) की रणनीति बनाई।
  • कहा जाता है कि भारत ने ८ ऐसे स्वतंत्र युद्ध गुट रखे हैं जो कि कभी भी प्रतिक्रिया देने की क्षमता रखते हैं। पाकिस्तान के काउन्टर अटैक को रोकने के लिए कुछ घंटे के भीतर ये गुट उसी की जमीन पर कार्यवाई की क्षमता रखते हैं।
  • इस डॉक्ट्रिन के पीछे एक सोच यह भी थी कि, भारतीय सैन्य बड़ी मात्रा में है। ऐसे में यदि पाकिस्तान की आेर से कोई हमला होता है तो तुरंत उत्तर देने के लिए छोटे गुट होने चाहिए। इसके लिए नीति ऐसी होनी चाहिए जो जवाबी कार्यवाई के दौरान न तो पाकिस्तान की फौज को तैयार होने का कोई मौका दे, न ही भारत के राजनैतिक नेतृत्व को ज्यादा सोचने का समय दे।

एजाज ने और क्या कहा?

  • एजाज ने कहा कि पाकिस्तान भारत की प्रो-एक्टिव स्ट्रैटजी का मुकाबला करने के लिए तैयार है।
  • भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए हमने एटमी हथियार बनाए हैं।
  • फिलहाल पाकिस्तान अमेरिका के साथ कोई न्यूक्लियर डील नहीं करने जा रहा है।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *