Menu Close

सनातन धर्म व संस्कृति का दुष्प्रचार बंद हो

राउरकेला : ओडिशा में सनातन धर्म व संस्कृति का कुछ मीडिया एवं राजनेताओं के द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार पर रोक लगाने के लिए संस्कृति सुरक्षा मंच की ओर से शनिवार को एडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

मंच की ओर से कहा गया है कि अनादि काल से ऋषि मुनि, साधु संत के त्याग के कारण देश भर में आदर्श एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हुआ एवं मठ मंदिर की स्थापना हुई। इसके जरिये गौ, गंगा व गो¨वद के आध्यात्मिक तत्व का प्रचार होने के साथ सार्वभौमिकता की सुरक्षा का प्रयास भी किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति के विरोध में काम करने वाले कुछ व्यक्ति विशेष एवं संगठनों के द्वारा मंदिर मठ व आश्रम के खिलाफ षड्यंत्र रचकर जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है। मंच की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में मंदिर मठ व संतों की सुरक्षा, अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने वाले गैर हिन्दू संगठनों की पहचान कर उन्हें बेदखल करने, जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले राजनेता, अधिकारियों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज करने, मठ मंदिर की जब्त जमीन वापस करने, हिन्दू संस्कृति के खिलाफ प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, बिना प्रमाण के साधु संतों के खिलाफ दिन रात प्रचार करने वाले मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। इसमें संस्कृति सुरक्षा मंच के नीलकंठ महंती, राजेन्द्र साहू, अमूल्य मिश्रा, राधू मिश्रा, किशन गोयल, विश्वनाथ मिश्रा, पवित्र महंती, भुवनानंद दास, ज्ञान मिश्रा, परमेश्वर शतपथी आदि लोग शामिल थे।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *