Menu Close

पाक समर्थित आतंकवाद के चलते शिवसेना ने किया पाक कलाकारों का विरोध !

मुंबर्इ – गुलाम अली के कार्यक्रम एवं खुर्शिद कसूरी की पुस्तक प्रकाशन का विरोध तथा बीसीसीआइ के (भारत क्रिकेट नियामक मंडल) कार्यालय में किए आंदोलन के पश्‍चात शिवसेना ने अब पाकिस्तानी कलाकार एवं पुणे फूड फेस्टीवल को विरोध दर्शाया है ।

शिवसेना की चित्रपट सेना के महासचिव अक्षय बरदापुरकर ने कहा, हम किसी भी पाकिस्तानी अभिनेता, क्रिकेटर अथवा कलाकार को महाराष्ट्र की भूमि पर पैर नहीं रखने देंगे ।’ उन्होंने कहा, फिल्म ‘रईस’ में काम करनेवाली पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान और फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ में काम करनेवाले पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को महाराष्ट्र में इन फिल्मोंका प्रचार नहीं करने दिया जाएगा ।’

वहीं पुणे में ७ नवंबर को भारत-पाक फूड फेस्टिव्हल आयोजित किया गया है । यह फेस्टीवल भंग करने की चेतावनी शिवसेना ने दी है । पुणे के एक नामांकित हाेटल में आयोजित इस फेस्टिवल में भारत एवं पाक के शेफ सहभागी होनेवाले हैं ।

शिवसेना के नेता तथा पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने स्पष्ट किया कि, पाकिस्तान जब तक आतंकवादी कारवाईयां नहीं रोकेगा, तबतक शिवसेना पाकिस्तान का विरोध करती रहेगी ।

स्त्रोत : वेबदुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *