Menu Close

बांगलादेश में नवरात्रोत्सव में जिहादीयों द्वारा दुर्गादेवी की मूर्तियों की तोडफोड किए जाने की १७ घटनाएं !

हिन्दुओ, देश में सांप्रदायिक हिंसाचार बढने का आरोप करते हुए लेखकों से पुरस्कार लौटाए जा रहे हैं । ये लेखक बांगलादेशी हिन्दुआें पर हो रहे अत्याचारों के विषय में कुछ बोलेंगे क्या ? –  हिन्दूजागृति

बांगलादेश में नवरात्रोत्सव मनानेवाली पूजा परिषद के अध्यक्ष श्री. देबनाथजी ने बताया कि इस वर्ष बांगलादेश में दुर्गादेवी की मूर्तियों के तोडफोड की १७ घटनाएं हुई हैं । अशाशुनी में ६ अक्टूबर को पांच मूर्तियों की तोडफोड की गईं, तो दक्षिण बांगलादेश में तीन मूर्तियों की तोडफोड की गईं । रात को यह घटनाएं हुईं और कट्टरपंथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए । घटनास्थल पर पुलिस तुरंत पहुंच गई । उन्होंने आश्‍वासन दिया कि आरोपियों को पकडकर उनपर कडी कारवाई की जाएगी ।

इस वर्ष बांग्लादेश में २९ सहस्र ७४ स्थानोंपर दुर्गापूजा मनार्इ जा रही है किंतु, इस पूजा में सहभागी होनेवाले हिन्दुआेंकी संख्या दिन-ब-दिन घटती जा रही है । इसका कारण बांग्लादेश के हिन्दुआेंकी संख्या घट रही है । १९५१ में बांग्लादेशमें हिन्दुआेंकी संख्या २२ प्रतिशत थी, वह १९७४ में १४ प्रतिशत पर आर्इ, तो २०१४ की जनगणना नुसार अब वह मात्र ८.४ प्रतिशत रह गर्इ है, एेसा उन्होंने कहा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *