शिवप्रतिष्ठानद्वारा श्री दुर्गामाता दौड का आयोजन
पुणे (महाराष्ट्र) : हिन्दूसंगठन होने एवं भवानीमाता का आशीर्वाद प्राप्त होने के उद्देश्य से शिवप्रतिष्ठानद्वारा नवरात्रि उत्सव की कालावधि में प्रत्येक जिले में श्री दुर्गामाता दौड का आयोजन किया जाता है। यहां के भोसरी एवं सिंहगढ रस्ता परिसर में आयोजित दौड का क्रमशः हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाद्वारा स्वागत किया गया।
भोसरी की धावडे बस्ती में १८ अक्टूबर को समिति के श्री. अभिजीत ढोबळेद्वारा पुष्पहार अर्पण कर भगवे ध्वज का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संदेश कदम भी उपस्थित थे। इस दौड में समिति के कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए थे।
१९ अक्तूबर को सवेरे सिंहगढ रस्ता के वडगाव उपमार्ग के समीप के चौक में भी दौड का स्वागत किया गया। सनातन संस्था की डॉ.(श्रीमती) चारूलता पानघाटेद्वारा भगवे ध्वज का पूजन कर धारकरवासी का औक्षण किया गया एवं श्री. शशांक सोनवणेद्वारा नारियल चढ़ा दिया गया। पूजन होने के पश्चात ध्येयमंत्र कह कर दौड अग्रेषित हो गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात