Menu Close

मलाला यूसुफजई का भारत में हमेशा स्वागत : शिवसेना

मुंबई – पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी हस्तियों का प्रखर विरोध करने वाले शिवसेना ने बुधवार को कहा कि, वह पाकिस्तान मूल की बाल सेविका तथा नोबेल शांति पुरस्कार विजेती मलाला यूसुफजई का भारत में हमेशा स्वागत करेगी। शिवसेना ने कहा कि, मलाला ने आतंकवाद को चुनौती दी है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘मैं भारत में शांति प्रेमियों से कहना चाहता हूं कि, शिवसेना और सामना, मालाला से बहुत प्रभावित हैं। हम उसके संघर्ष को अभिवादन करते हैं। इस लडकी ने आतंकवाद को चुनौती दी है। यदि मलाला भारत आती है तो शिवसेना स्वागत करेगी।’

राउत ने कहा, ‘कसूरी और हाफिज सईद जैसे लोग भारत के खिलाफ आतंकवाद और हिंसा फैला रहे हैं। दूसरी आेर एक छोटी लडकी मलाला आतंकवाद को चुनौती दे रही है। इसीलिए उसे नोबेल सम्मान भी मिला। वह अब भी आतंकवाद के खिलाफ खडी है। इसलिए हम उसका भारत में स्वागत करेंगे। इससे भारत में सभी पाकिस्तान प्रेमियों के बीच एक संदेश भी जाएगा कि आतंकवाद को बढावा नहीं देना चाहिए अपितु कठोरता से निपटने की जरूरत है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *