Menu Close

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने कहा, कुत्ते को पत्थर मारा जाता है तो उसके लिए केंद्र सरकार उत्तरदायी नहीं !

अब जनता यदि वी. के. सिंह के वक्तव्य को जनता के दु:ख के प्रति राज्यकर्ताआेंकी असंवेदनशीलता का निर्देशक मान ले तो अनुचित नहीं होगा । मोदीजी को अब अपने मंत्रीयों को संवेदनशीलता सिखानी होगी । – हिन्दूजागृति

हरियाणा के सुनपेड़ गांव में एक दलित परिवार को जिंदा जलाने की घटना कुछ दिन पहले घटी है । इसी को लेकर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. के. सिंह ने एक वक्तव्य किया जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही हैं । इस के उपरांत उन्होंने कहा की, मेरे वक्तव्य को तोडमरोड कर प्रस्तुत किया गया ।

सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कभी ऐसा नहीं होता कि, किसी ने कुत्ते को पत्थर मार दिया तो उसके लिए भी केंद्र सरकार उत्तरदायी है। स्थानीय घटनाआें को केंद्र सरकार से जोडना ठीक नहीं है। यह प्रशासन की असफलता है और उसके बाद सरकार की।

स्त्रोत : लाइव्ह हिन्दुस्थान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *