Menu Close

मुंबईमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा स्वा. सावरकर स्मृतिदिवस उत्साहपूर्ण वातावरणमें संपन्न !

 

 

मुंबई (महाराष्ट्र), २६ फरवरी (वृत्तसंस्था) – आज स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मृतिदिनके उपलक्ष्यमें दादरके स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, शिवाजी पार्कमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा स्वा. सावरकरकी प्रतिमाको पुष्पमाला अर्पण कर पूजा की गई । मुंबईके सभी राष्ट्राभिमानी, धर्माभिमानी एवं सावरकरप्रेमियोंका इस समारोहको उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला ।

 

मुंबईमें स्थित शिवाजी पार्क, दादरके स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारकमें क्रांतिकारियोंके मुकुटमणी स्वातंत्र्यवीर सावरकरके स्मृतिदिनके उपलक्ष्यमें हिंदु जनजागृति समिति एवं अन्य हिंदुत्ववादी संगठनोंद्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकरकी प्रतिमाकी पूजा तथा पुष्पमाला अर्पण कर यह कार्यक्रम अत्यधिक उत्साहमें मनाया गया । अर्थररोडके शिवसेना शाखा क्रमांक १९३ के शाखाप्रमुख श्री. राजेश कुसले तथा माहिम मित्र मंडलके अध्यक्ष श्री. संतोष हेडगेद्वारा स्वा. सावरकरकी प्रतिमाको माला अर्पण कर पूजा की गई । इस अवसरपर स्वातंत्र्यवीर सावरकर एवं हिंदु राष्ट्रके जयघोषकी घोषणाओंसे पूरा परिसर गूंज उठा । हिंदु जनजागृति समितिके मुंबई जनपद समन्वयक श्री. सुमित सागवेकरने उपस्थितोंको स्वातंत्र्यवीर सावरकरकी हिंदु राष्ट्रकी संकल्पनाके संदर्भमें समितिके कार्यके विषयमें जानकारी दी । साथ ही सावरकरके हिंदुत्वके संदर्भमें  ओजस्वी एवं युवकोंको प्रभावित करनेवाले विचार प्रस्तुत करते हुए उन्होंने सभीको समितिके हिंदु राष्ट्रके कार्यमें सहभागी होनेका आवाहन भी किया । इस समारोहमें शिवसेना शाखा क्रमांक १९३ के शाखाप्रमुख श्री. राजेश कुसले, माहिम मित्र मंडलके अध्यक्ष श्री. संतोष हेडगे, शिवसैनिक श्री. प्रेमनाथ निवलेकर, परेलकी सावरकरप्रेमी श्रीमती मंजिरी देशपांडे, श्रीमती सरिता देशपांडे, दादरके धर्माभिमानी श्री. पार्थ कलके, अधिवक्ता अनिष परलकर तथा हिंदु जनजागृति समितिकी श्रीमती संस्कृति सागवेकर एवं सर्वश्री लक्ष्मण जठार, रजनीकांत भाटकर, प्रसाद मानकर इत्यादि उपस्थित थे ।

 

अभिमत :

 

श्रीमती सरिता देशपांडे : ‘‘मैं दो वर्ष पूर्व अंदमानमें इसी दिन ‘सेल्यूलर जेल’में इसी समारोहके लिए उपस्थित थी एवं आज पुनः यह योग आया है । कार्यक्रम साधारण था, परंतु आयोजकोंद्वारा अत्यधिक आत्मीयतासे मनाया गया । कार्यक्रममें अल्प प्रेक्षक आए थे । इसलिए कहते हुए खेद हो रहा है कि महाराष्ट्रकी राजधानीमें शिवाजी पार्कसमान स्थानपर इतनी अल्प उपस्थिति मनको बहुतखटकी । अतः सभी युवकोंको आवाहन है कि सभीने हिंदु जनजागृति समितिके इस कार्यमें सहभागी होकर इस पवित्र कार्यको बढावा देना ही स्वा. सावरकरको खरी आदरांजली सिद्ध होगी

 

क्षणिकाएं : 

 

१. दादरमें रहनेवाले श्री. पार्थ कलके स्वा. सावरकर स्मारकके समीपसे घरके ही पहनावेमें जा रहे थे । तब उन्हें यहां समितिका कार्यक्रम होता दिखाई दिया, तो वे तनिक भी विलंब न करते हुए तत्परतासे इस उपक्रममें सहभागी हए । वे समितिके हिंदुजागृति जालस्थल(वेबसाईट)के सदस्य भी हैं ।

 

२. शिवसेनाके शाखाप्रमुख श्री. राजेश कुसलेने समितिके कार्यकर्ताओंसे कहा कि १० मार्चको शिवजयंतीके उपलक्ष्यमें शिवसेनाकी शाखामें वे क्रांतिकारियोंके विषयमें समितिकी भव्य प्रदर्शनी लगाएंगे ।

 

३. माहिम मित्र मंडलके श्री. संतोष हेडगेने कहा, ‘‘२८ मईको स्वा. सावरकरकी जयंती है । इसलिए हम अपने विभागमें २० मार्चको बैठक लेकर इस जयंती समाराहेका नियोजन करेंगे । मैं स्वयं लोगोंसे संपर्क कर उन्हें ले आऊंगा । हम सावरकर जयंतीपर हिंदुओंका संगठन करनेका प्रयास करेंगे । मेरे मंडलमें गणेशोत्सवके कालावधिमें समिति क्रांतिकरियोंके विषयमें प्रदर्शनी भी लगाए ।’’

 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *