Menu Close

सनातन के विषय में भ्रांतियां दूर करने हेतु प्रत्यक्ष ‘जनसंवाद सभा’ – श्री. अभय वर्तक, प्रवक्ता, सनातन संस्था

हिन्दू संगठनोंको अपकीर्त करने का षडयंत्र

मुंबई में पत्रकार परिषद में उद्घोषणा – सत्य समाज के सामने लाने हेतु, ठाणे एवं मुंबई में ‘जनसंवाद सभा’

श्री. अभय वर्तक (वार्तालाप करते हुए) एवं श्री. रमेश शिंदे

मुंबई : मुंबई मराठी पत्रकार संघ में पत्रकारोंसे संवाद करते समय सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने कहा कि, सनातन संस्था पर इतने मिथ्या आरोप लगाए जाने पर भी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, संत तथा विविध संप्रदाय निश्चित रूप से सनातन संस्था के पिछे खडे रहे; परंतु इन सभी घटनाक्रमोंसे सनातन संस्था के संदर्भ में समाजमन कुछ मात्रा में कलुषित हो गया है !

कुछ माध्यमोंद्वारा उनका अच्छा दृष्टिकोण भी प्रस्तुत किया गया। कुछ लोग सनातन से संलग्न होकर उनसे समर्थन भी मिला; परंतु कुछ लोग सनातन का कार्य जानना चाहते हैं, कुछ लोगोंतक उचित एवं सही तरीके से वार्ताएं नहीं पहुंच नहीं पाई। उनके मन में उत्पन्न शंकाएं एवं भ्रांतियां दूर करने हेतु हम सीधे जनता तक पहुंच कर जनसंवाद करनेवाले हैं !

इसलिए २४ एवं २५ अक्तूबर को क्रमशः ठाणे एवं मुंबई में तथा पश्चात अन्य नगरों में प्रत्यक्ष ‘जनसंवाद सभा’ आयोजित कर रहे हैं।

इस समय उनके साथ, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे भी उपस्थित थे।

शिवसेना के विशेष आभार !

शिवसेनाद्वारा आयोजित दशहरे के मेले में शिवसेना पक्षप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरेद्वारा ‘भारत को “हिन्दू राष्ट्र” घोषित करें’ एवं ‘देश में समान नागरी कानून लागू करें’ ऐसी मांगें की गई।

सनातन की भी यही भूमिका है !

श्री. उद्धव ठाकरे ने पुनः एक बार ‘सनातन संस्था समान हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन पर अन्यायपूर्ण कार्यवाही न करें’, ऐसा दृष्टिकोण रखा है। इस विषय में सनातन संस्था प्रत्यक्ष रूप से उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है।

यदि समान नागरी कानून लागू किया गया, तो किसी पर अन्याय होने का प्रश्न ही उपस्थित नहीं होता। “हिन्दू राष्ट्र” की स्थापना करने पर ही देश का खरा विकास हो सकता है, इस अवसर पर श्री. अभय वर्तक ने ऐसा कहा।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *