बांग्लादेश के हिन्दू बंधुओंपर होनेवाले अत्याचारोंके विरुद्ध आवाज उठानेवाले बंगाल के धर्माभिमानी हिन्दुओंका अभिनंदन !
कोलकता : बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओंपर होनेवाले अत्याचारोंके विरुद्ध यहां के निखिल बंगा नागरिक संघ के सचिव श्री. सुभाष चक्रवर्तीद्वारा बांग्लादेश के राष्ट्रपति को निवेदन भेजा गया है।
इस निवेदन में हिन्दुओंपर होनेवाले अत्याचार की घटनाओंको रोकने हेतु उपाययोजना करने की मांग की गई है।
इस निवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार ….
बांग्लादेश के ६४ जिलों में ४६ जिले के हिन्दू नरक समान जीवन व्यतीत कर रहे हैं। हिन्दुओंके १२८ मंदिर तोडे गए एवं २५५ घर जलाए गए हैं तथा २१ दुकानें लूट कर उन्हें आग लगा दी गई। इस हिंसा में हिन्दुओंके ५०० घर प्रभावित हुए हैं।
ये सभी अत्याचार ‘जमात-ए-इस्लामी संगठन’ के सदस्योंद्वारा स्थानीय अधिकारियोंकी मूक सहमति से किए गए हैं !
अतः विभाजन पूर्व हिन्दुओंकी ५० प्रतिशत जनसंख्यावाले बांग्लादेश में अब केवल १२ प्रतिशत हिन्दू शेष रह गए हैं !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात