Menu Close

पाकिस्‍तान से आए हिन्‍दुओं को मिल रही है भारत छोडने की धमकी, मोदी से लगाई न्‍याय की गुहार

बाडमेर (राजस्थान) : भारत-पाक सीमा से जुडे जैसलमेर में आकर बसे पाक विस्थापित परिवारों का जत्था लगातार दहशत में है। पाकिस्तान में उनपर हुए अत्याचारों के पश्चात जैसलमेर आकर बसे इन पाक हिन्दू परिवारों पर पुलिस लगातार जैसलमेर छोडने का दबाव बना रही है। जिसके चलते इन हिन्दू परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की भीक मांगी है।

भारत में ही जीने-मरने की ली शपथ !

पाकिस्तान से धर्म और इज्जत बचाकर जैसलमेर आकर बसे पाकिस्तानी हिन्दू परिवारों ने अंतत: अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से न्याय की भीक मांगी है। पुलिस के बढते दबाव के बाद अब पाक से आकर बसे हिन्दू परिवारों के सब्र का बांध भी टूट गया है। अब हिन्दू परिवारों ने जैसलमेर में ही मर-मिटने की शपथ ली है। हिन्दू विस्थापितों की पीडा इतनी है कि उनका मानना है कि भले उन्हें मार दिया जाए लेकिन अब जैसलमेर नहीं छोडेंगे।

प्रतिबंधित जिला है जैसलमेर

दरअसल राजस्‍थान के बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर जिले किसी भी पाकिस्‍तानी को शरण नहीं देने के लिए प्रतिबंधित है जिसके कारण पुलिस लगातार इन्हें जैसलमेर को छोडने की धमकी भरी चेतावनी दे रही है। पुलिस लगातार विस्थापित परिवारों पर दबाव बनाकर सोमवार तक जैसलमेर छोडने की चेतावनी दे रही है। प्रतिबंधित जिला होने के कारण पुलिस हर हाल में इन परिवारों को जैसलमेर से वापिस भेजना चाहती है।

धार्मिक वीजा लेकर आए थे जैसलमेर

धार्मिक वीजा से हरिद्वार के रास्ते जैसलमेर पहुंचे पाक हिन्दू परिवार पिछले दो माह से जैसलमेर में रह रहे हैं और अब जैसलमेर में ही अपना जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।

स्त्रोत : न्यूज़ 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *