Menu Close

ठाणे पुलिस ने कल्याण (महाराष्ट्र) में होनेवाली ओवैसी की सभा रद्द की !

मुंबई : कल्याण-डोंबिवली मनपा चुनाव में एमआईएम के एक उम्मीदवार के प्रचार के दौरान एक स्थानीय पदाधिकारीद्वारा याकूब मेमन को शहीद बताकर उसके नाम से मुस्लिम वोट मांगने का मामले सामने आने के बाद ठाणे पुलिस ने एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की रविवार को कल्याण में होनेवाली सभा रद्द कर दी है। साथ ही, ओवैसी के ३ नवंबर तक शहर में आने पर रोक भी लगा दी है।

हाल ही में कल्याण-डोंबिवली मनपा चुनाव में एमआईएम के एक पदाधिकारी जावेद डॉन ने स्थानीय उम्मीदवार शकीला बानो खान के चुनाव प्रचार के समय मुस्लिम मतदाताओंसे याकूब मेमन के नाम से वोट मांगते हुए दिखाई दिए। इसका विडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के पश्चात पुलिस एवं चुनाव आयोग ने हस्तक्षेप करते हुए उन पर कार्यवाई की तथा मामला दर्ज किया । मामला दर्ज होने के पश्चात ठाणे पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न न उठे, इसके लिए ओवैसी की कल्याण में होने वाली सभा की अनुमति रद्द करते हुए उनके शहर में आने पर रोक लगा दी।

ठाणे पुलिस के उपायुक्त संजय जाधव की मानें, तो शहर में सुरक्षा व्यवस्था न बिगडे इस हेतु यह कदम उठाया गया है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *