Menu Close

कांग्रेस पार्षद बोले, ‘गोमूत्र से साफ किए जाएं हॉस्पिटल’

सांकेतिक चित्र

कांग्रेस पार्षद परमिंदर भरमा अपनी सेहत का श्रेय गाय को देते हैं। सिर्फ गाय के पौष्टिक दूध के लिए ही नहीं, बल्कि ‘कीटाणुओं को मारने वाले’ गोमूत्र के लिए भी। उनके मुताबिक घर की रोजाना सफाई में वो गोमूत्र का प्रयोग करते हैं। अगर भरमा की मानें तो पूरी मुंबई के हॉस्पिटल्स में सफाई के लिए गोमूत्र का प्रयोग किया जाना चाहिए।

भरमा ने कहा, ‘गोमूत्र को सफाई के लिए सदियों से प्रयोग किया जा रहा है। मैं घर में रोजाना इसका इस्तेमाल करता हूं। इससे कीटाणु मर जाते हैं और यह आसानी से उपलब्ध भी है। मुझे यह नजदीक की गोशाला से मिल जाता है। मुझे पूरा यकीन है कि हॉस्पिटल्स को भी इसकी मदद से अच्छी तरह साफ किया जा सकता है।’

मलाड से पार्षद भरमा ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सामने प्रस्ताव रखा है कि सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल्स की सफाई गोमूत्र से की जानी चाहिए।

क्या कहता है हॉस्पिटल भरमा के इस सुझाव के विपरीत बीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारी इस उपाय को लेकर सहमत नहीं दिखते, लेकिन गाय के मुद्दे पर कोई बयान भी नहीं देना चाहते। केईएम हॉस्पिटल के डीन डॉ. अविनाश सुपे ने कहा, ‘मुझे इस प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे यह भी नहीं पता कि यह प्रस्ताव किसने दिया है। कुछ भी कहने से पहले मुझे इसकी जांच करनी होगी।’

बीएमसी पेरिफेलर हॉस्पिटल्स के प्रभारी डॉ. महेंद्र वाडिवाल ने कहा, ‘आयुर्वेद के मुताबिक गोमूत्र को सफाई के लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत पहले से प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन, हॉस्पिटल में इसके प्रयोग को लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं।’

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *