Menu Close

सतर्क हिंदु धर्माभिमानीयोंके कारण मुंबईमें ईसाईयोंद्वारा धर्मपरिवर्तनके लिए आयोजित सभा निरस

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११६

सतर्क हिंदु धर्माभिमानी एवं पुलिसकर्मियोंके सहयोगके कारण मुंबईमें ईसाईयोंद्वारा धर्मपरिवर्तनके लिए आयोजित सभा निरस्त

ऐसे धर्माभिमानी हिंदु सर्वत्र हों !

मुंबई – यहांके गणेश नगर, कांदिवलीमें (प.) ईसाईयोंद्वारा ३ दिनकी धर्मपरिवर्तन सभा आयोजित कर उसे ‘महाआनंद मेला’ नाम दिया गया था । (हिंदुओ, हिंदुओंकी संज्ञाका उपयोग कर आपको भ्रमित कर धर्मपरिवर्तनका प्रयास करनेवाले ईसाईयोंके षडयंत्रको जानें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) जागृत हिंदु धर्माभिमानियोंने कार्यक्रम निरस्त होने हेतु पुलिस थानेमें निवेदन देकर इस माध्यमसे होनेवाले धर्मपरिवर्तनके प्रयासोंके विषयमें सतर्क किया । तत्पश्चात पुलिसर्मियोंने कार्यक्रम निरस्त करनेका आदेश दिया । इस सफलताके विषयमें हिंदु धर्माभिमानियोंने ईश्‍वरके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की । इस घटनामें थानेके श्री. अभिजित भोरका मार्गदर्शन मिला ।
इस अवसरपर हिंदु जनजागृति समितिके श्री. देवले एवं श्री. तापकिरे; विश्‍व हिंदु परिषदके श्री. सर्वेश विश्‍वकर्मा एवं श्री. भानू प्रताप विश्‍वकर्मा; श्री योग वेदांत सेवा समितिके श्री. नागेश परब; शिवसेनाके श्री. रघुनाथ ताम्बोकर, श्री. नितिन पाटिल, श्री. अजित सावंत; युवा सेनाके श्री. प्रविण शिरस्कर एवं स्वयंभू मित्र मंडलके श्री. राजन उरुम्कर धर्माभिमानी उपस्थित थे । (सभी हिंदु धर्माभिमानियोंका अभिनंदन ! ऐसे हिंदु ही हिंदु धर्मकी खरी शक्ति है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
धर्माभिमानियोंने चारकोप पुलिस थानेके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. आनंद कोलीके प्रति उनके सकारात्मक सहकार्यके विषयमें आभार व्यक्त किए । (सर्वत्रके पुलिसकर्मियोंको वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. कोलीका आदर्श लेकर धर्मपरिवर्तन रोकने हेतु प्रयास करने चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
१. १६ से १८ मईकी कालावधिमें कथित सभा होनेवाली थी । येशुने लंगडोंको चलाया तथा येशुके कारण अंधे लोगोंको दिखने लगा इस प्रकारके अनेक झूठे दावे सभाके आयोजकोंद्वारा किए जा रहे थे । (ऐसी घटना होते समय जादूटोनाविरोधी कानून हिंदुओंके मत्थे मारनेवाले कांग्रेसी क्या कहीं नींद लेते रहते हैं ? क्या उन्हें यह अपप्रचार दिखाई नहीं देता ? अथवा कहीं ऐसा तो नहीं कि यह ज्ञात होते हुए भी वे इसके प्रति उदासीन रहते हैं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) बडे-बडे ध्वनिक्षेपक लगाए गए थे । 
२. सभामें ७०-८० हिंदुओंको एकत्रित किया गया था । तीसरे दिन ‘चंगाई’ अर्थात प्रत्यक्ष धर्मपरिवर्तन करनेका कार्यक्रम था; परंतु हिंदु धर्माभिमानियोंको इस विषयमें ज्ञात होते ही उन्होंने पुलिस थानेमें जाकर परिवाद प्रविष्ट किया । साथ ही कार्यक्रम निरस्त करनेके विषयमें निवेदन दिया । 
३. तत्पश्चात पुलिसकर्मियोंने तत्काल सभास्थलपर जाकर इसकी   निश्चिती की । पुलिसद्वारा सभाके संयोजक फादर सुसे एवं हिंदु धर्माभिमानियोंकी पुलिस थानेमें एकत्रित बैठक आयोजित की गई । बैठकमें हिंदुओंने ईसाईयोंके दावे किस प्रकारसे झूठे हैं, प्रमाणके साथ बताया एवं सुसेको निरुत्तर किया ।
४. ईसाईयोंका मेला अर्थात धर्मपरिवर्तनका प्रयास है, यह हिंदुओंने पुलिसको स्पष्ट रूपसे बता दिया । इसपर पुलिसकर्मियोंने सुसेको कथित कार्यक्रम निरस्त करनेका आदेश दिया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *