Menu Close

हिन्दू सेना के विरोध के बाद देहली स्थित केरल सरकार के अतिथि गृह में गोमांस के मेन्यू पर लगा प्रतिबंध !

हम हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का अभिनंदन करते है । प्रत्येक हिंदू इस प्रकार जागृत हो कर परिवाद करने लगा तो भारत में बिना कानून के ही गोहत्या पर प्रतिबंध लग जाएगा । – हिन्दूजागृति

नई दिल्ली – केरल हाउस के उपहारगृह में गोमांस पकाए जाने की एक शिकायत के पश्चात विवाद हो गया। विवाद की आशंका को देखते हुए कुछ ही घंटों के बाद मेन्यू से ‘गोमांस करी’ नाम की डिश को हटा लिया गया

हिन्दू सेना संगठन के नेता विष्णु गुप्ता ने केरल हाउस में गोमांस पकाए जाने की आधिकारिक शिकायत पुलिस में करवाई थी।
इससे पहले केरल सरकार के इस आधिकारिक ‘केरल अतिथीगृह’ के मेन्यू में गोमांस की बात सामने आने के बाद विवाद हुआ था । पुलिस तक समाचार पहुंचने के तुरंत बाद जंतर मंतर रोड स्थित केरल हाउस को सुरक्षा के चलते चारो आेर से घेर लिया गया।

दरअसल, गोमांस को लेकर देश भर में चौतरफा हो रहे विवाद के बीच केरल हाउस के मेन्यू में गोमांस होने की बात सामने आने पर पुलिस को किसी तरह की अनहोनी की आशंका थी।  इससे बचने के लिए पुलिस ने तुरन्त वहां पहुंचकर व्यवस्था संभाल ली। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस के पास ही केरल के अतिथीगृह में गोमांस पकाए जाने के सम्बन्ध में शिकायती फोन पहुंचा था।  इस फोन कॉल के पश्चात पुलिस में हडकम्प की स्थिति बन गई। तत्काल केरल हाउस में पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी जतिन अग्रवाल ने बताया कि, हमने कॉल के बाद ही सक्रियता से काम लिया और जरूरी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश यह रहा कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न बिगडे।

स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *