हम हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का अभिनंदन करते है । प्रत्येक हिंदू इस प्रकार जागृत हो कर परिवाद करने लगा तो भारत में बिना कानून के ही गोहत्या पर प्रतिबंध लग जाएगा । – हिन्दूजागृति
नई दिल्ली – केरल हाउस के उपहारगृह में गोमांस पकाए जाने की एक शिकायत के पश्चात विवाद हो गया। विवाद की आशंका को देखते हुए कुछ ही घंटों के बाद मेन्यू से ‘गोमांस करी’ नाम की डिश को हटा लिया गया।
दरअसल, गोमांस को लेकर देश भर में चौतरफा हो रहे विवाद के बीच केरल हाउस के मेन्यू में गोमांस होने की बात सामने आने पर पुलिस को किसी तरह की अनहोनी की आशंका थी। इससे बचने के लिए पुलिस ने तुरन्त वहां पहुंचकर व्यवस्था संभाल ली।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी जतिन अग्रवाल ने बताया कि, हमने कॉल के बाद ही सक्रियता से काम लिया और जरूरी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश यह रहा कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न बिगडे।
स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका