Menu Close

सर्वोच्च न्यायालय ने पुनः समान नागरी कानून के विषय में सरकार को पहल करने के लिए की सूचना !

uniform_civil_codeमनमाने ढंग से दिए जानेवाले तलाक और पहले विवाह के समय ही किए जानेवाले दूसरे विवाह से मुसलमान महिलाओं के साथ होनेवाले भेदभाव पर सर्वोच्च न्यायालय ने चिंता जताई है । न्यायालय ने इस पर केंद्र सरकार से कहा है कि वह ऐसे सुझाव दे, जिनसे देश में दूसरे धर्मों की महिलाओं जैसा व्यवहार ही मुसलमान महिलाओं के साथ सुनिश्‍चित हो सके ।

न्यायमूर्ती अनिल दवे और न्यायमूर्ती ए.के. गोयल की खंडपीठ ने इस बात पर आश्‍चर्य जताया कि संविधान में जब सबको समान अधिकार दिया गया है तो इन महिलाओं से लैंगिक भेदभाव क्यों हो रहा है ?

न्यायालय ने आगे कहा की, इस से पहले भी कहा था कि सरकार विभिन्न पर्सनल लॉज को तार्किक बनाए और एक समान नागरी संहिता लाए ।

हम अपेक्षा करते हैं की अब तो सरकार समान नागरी संहिता के लिए कुछ करेगी ! – हिन्दूजागृति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *