हिन्दू जनजागृति समिति का ‘घातक प्रदूषणकारी पटाखों की आतिशबाजी को रोकें !’ अभियान
नंदुरबार (महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा निवेदन देकर मांग
नंदुरबार (महाराष्ट्र) : दिवाली की कालावधि में पटाखोंकी आतिशबाजी को सर्वाधिक महत्त्व देने से उसके माध्यम से होनेवाले वायु एवं ध्वनिप्रदूषण के कारण मानवी आरोग्य पर संकट आता है।
पटाखोंके कारण आग लग कर करोडों रुपयोंकी संपत्ति की की हानि होना तथा जल कर मृत्यु होना इत्यादि घटनाएं होती हैं। आज के महंगाई के समय में क्या केवल पैसोंका विनाश करनेवाले पटाखोंकी आतिशबाजी करना उचित है ?
हिन्दुओंको इस का गंभीरता से विचार करना चाहिए !
इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पुलिस निरीक्षक श्री. गिरीश पाटिल एवं निवासी उपजिलाधिकारी श्री. निलेश सागर को निवेदन दिया गया। इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात