Menu Close

नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा चेन्नई के श्री भवानी मंदिर में सत्संग

चेन्नई के श्री भवानी मंदिर में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा सत्संग

समिति के सत्संग में उपस्थित महिला भक्त

चेन्नई : कोलाथुर के श्री भवानी मंदिर में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा २० अक्तूबर को नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती सुगंथी जयकुमारद्वारा ‘धर्माचरण का महत्त्व’ इस विषय पर सत्संग आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने नवरात्रि, कुंकुमार्चन, दीवाली आदि विषयोंका आध्यात्मिक महत्त्व विशद किया एवं पटाखोंके दुष्परिणाम भी बताए।

क्षणिकाएं

१. सत्संग के विषयोंका महत्त्व समझ में आने पर मंदिर के पुजारियोंने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंको अगले दो दिन तक अर्थात दशमी तक सत्संग आयोजित करने की विनती की।

२. इस सत्संग में लगभग ७० भक्त उपस्थित थे।

३. भक्तोंद्वारा मिला प्रतिसाद ध्यान में लेकर मंदिर के व्यवस्थापनद्वारा हिन्दू जनजागृति समिति को प्रत्येक माह में सत्संग आयोजित करने की विनती की गई।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *