Menu Close

बिहार: असदउद्दीन ओवैसी को खानी पड़ी हवालात की हवा, बाद में जमानत पर हुए रिहा

असदउद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो

अपने विवादित बयानों के मशहूर एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी को बुधवार को बिहार के पूर्ण‍िया जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया | हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई |

बिना इजाजत जनसभा करने का आरोप

पूर्ण‍िया के जिला मजिस्ट्रेट बालामुरुगन डी ने बताया कि जब पुलिस ने ओवैसी को गिरफ्तार किया, तब वो कथ‍ित तौर पर एक धार्मिक स्थान पर चुनावी भाषण दे रहे थे | ओवैसी ने इस बात से इनकार किया कि वह उस जगह प्रचार के लिए गए थे | उन्होंने दावा किया कि वह महज प्रार्थना करने गए थे, प्रचार करने के लिए नहीं | उन पर बिना प्रशासन की इजाजत के जनसभा करने का आरोप है | उनके खिलाफ पूर्व सूचना के बिना जनसभा करने तथा लाउडस्पीकर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया |

थाने में गुजारा एक घंटा

हालांकि ओवैसी ने इस बात से इनकार किया है कि वह इस धार्मिक स्थान पर चुनाव प्रचार के लिए गए थे | पुलिस ने ओवैसी को बाद में १० हजार रुपये के बॉन्ड पर रिहा कर दिया | उन्हें बैसी पुलिस स्टेशन में एक घंटा गुजारना पड़ा |

पुलिस ने उनसे धार्मिक स्थान पर जाने की वजह को लेकर पूछताछ की | ओवैसी अपनी पार्टी के उम्मीदवार गुलाम सरवर के प्रचार के लिए पूर्ण‍िया आए हुए थे | बाद में वो किशनगंज के लिए रवाना हो गए |

स्त्रोत : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *