देश की जनता की भी यही मांग है की पकडना है तो दाऊद को पकडो वो देश का शत्रू है । क्या केंद्र सरकार दाऊद को पकडने की चुनौती स्वीकार करेेगी ? – हिन्दूजागृति
नई देहली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी को छोटी बात बताते हुए भाजपा सांसद आर के सिंह ने कहा है कि, “छोटा राजन पकड़ा गया है वह ठीक है, किंतु सरकार की बड़ी उपलब्धि तब है जब दाऊद पकड़ा जाए या मारा जाए। चैलेंज वह है, न कि छोटा राजन को पकडना।”
सिंह ने भाजपा को राजन की गिरफ्तारी पर अपनी पीठ थपथपाने का अवसर नहीं दिया वहीं छोटा राजन की गिरफ्तारी को लेकर एक अलग मत भी आ रहा है। कहा जा रहा है कि छोटा राजन ने दाऊद गैंग के डर और अपनी बिगडती सेहत के कारण खुद ही शरण आ गया है।
स्त्रोत : पत्रिका