हिन्दू जनजागृति समिति का ‘पटाखोंके दुष्परिणाम रोकें’ अभियान
धुलिया (महाराष्ट्र) : यहां के पत्रकार भवन में २८ अक्तूबर को पटाखोंके दुष्परिणाम, पटाखोंपर रेखांकित देवी-देवताओंके छायाचित्र से होनेवाला देवी-देवताओंका अपमान एवं दिवाली के आध्यात्मिक महत्त्व की जानकारी देने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पत्रकार परिषद आयोजित की गई।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पंकज बागुल ने कहा कि, दिवाली में पटाखें जला कर हिन्दू करोडों रुपयोंका विनाश कर रहे हैं।
पटाखोंके कारण ध्वनि एवं प्रदूषण तथा जीवितहानि भी होती है। धुलिया के पास पारोला तहसील में पटाखोंके उत्पाद स्थान पर आग लग कर ५० से अधिक कर्मचारियोंकी मृत्यु हो गई थी। देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखें जलाने से उनका अपमान होता है।
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा दिवाली में होनेवाली विविध अनुचित घटनाएं रोकने हेतु अनेक वर्षोंसे प्रयास किए जा रहे हैं।
समिति के जालस्थल पर धनत्रयोदशी, यमदीपदान, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मीपूजन तथा भैयादूज के विषय में शास्त्रीय जानकारी प्रसारित की गई है। श्री. बागुल ने कहा कि, सभी लोग एवं जिज्ञासू इस का लाभ ले सकते हैं।
शिवसेना के श्री. कपिल शर्मा ने कहा कि, ये अनुचित घटनाएं न हो, इस हेतु हम समिति के साथ प्रयास कर रहें हैं। दुकानदारोंसे मिल कर उनकेद्वारा देवी-देवताओंके एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्र रहनेवाले पटाखें विक्रय के लिए न रखने के संदर्भ में उनका प्रबोधन कर रहे हैं।
योग वेदांत सेवा समिति के श्री. योगेश पाटिल ने कहा कि, बापूजी के भक्त समिति के इस आंदोलन में सम्मिलित हैं। उन्होंने ऐसा भी कहा कि, समिति के उपक्रम के कारण धुलिया में देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखें लगभग बंद हो गए हैं; परंतु तब भी इस वर्ष ऐसी अनुचित घटनाएं न हो, इस हेतु इस आंदोलन को प्रसिद्धि दें।
इस अवसर पर १५ पत्रकार उपस्थित थे।
क्षणिकाएं
१. स्थानीय समाचार वाहिनियोंद्वारा हिन्दू जनजागृति समिति के दिवाली के विषय में धर्मसत्संग की दृक्श्राव्य चक्रिका दिखाने की सिद्धता दर्शाई गई।
२. धुलिया जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री. सुनील पाटिल ने कहा कि हमें दिवाली के लेख दें, हम उन्हें प्रसारित करेंगे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात