हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – पर्यावरण की हानि करनेवाले पटाखोंपर प्रतिबंध लगाए
बडोदा (गुजरात) में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा शासन को निवेदन प्रस्तुत
बडोदा (गुजरात) : २६ अक्तूबर २०१५ को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां की जिलाधिकारी श्रीमती अवंतिका सिंह को निवेदन दिया गया।
इस निवेदन में मांग करते हुए समितिद्वारा कहा गया है कि दीपावली के साथ अन्य त्यौहारोंके अवसर पर जलाये जानवाले पटाखोंसे भारी मात्रा में पर्यावरण की हानि होती है तथा देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखोंको जलाने पर उनकी विडंबना भी होती है।
इसलिए ऐसे पटाखोंपर प्रतिबंध लगाया जाए।
इस अवसर पर, श्री ओम साई मित्र मंडल के प्रमुख श्री. राकेश भारद्वाज, बजरंग दल के श्री. जितेंद्र परमार, श्री. रवि पटेल, श्री. नरेश मकवाना तथा हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती रेखा बर्वे, सनातन संस्था की श्रीमती मनीषा गोडबोले तथा श्रीमती सिन्नरकर आदि धर्माभिमानी संघटनोंके कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्षणिकाएं
१. बजरंग दल के श्री. जितेंद्र परमार को संपर्क करते ही निश्चित समय पर वे अपने ४ सहयोगियोंके साथ त्वरित उपस्थित हुए। हाल ही में श्री. परमार ने नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में लगाई गई ग्रंथप्रदर्शनी का भ्रमण किया था। तत्पश्चात वे निवेदन देने हेतु आए थे।
२. ओम साई मित्रमंडल के श्री. राकेशभाई श्रीवास्तव के साथ दुर्घटना होने से उनके पांव को चोट आ गई थी। तब भी वे दूसरे दिन निवेदन देने हेतु उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात