Menu Close

१९६२ के युद्ध में नेहरू ने किया था पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों से विश्‍वासघात – किरण रिजिजू

काँग्रेस और उसके नेताआें के कई पाप अभी तक छुपे हुए है । हम केंद्र सरकार से मांग करते है की वो सारा इतिहास सार्वजनिक कर दे और देश को बता दे की भारत की दयनीय स्थिती के लिए काँग्रेस और उसके नेता कितने उत्तरदायी है । – हिन्दूजागृति

rijiju३१ अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा द्वारा भाग्यनगर अर्थात हैदराबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस में अरुणाचल प्रदेश के निवासी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, कि १९६२ के युद्ध में चीनियों ने हमारे गांव पर नियंत्रण कर लिया और असम तक पहुंच गए । जबकि नेहरू ने क्षेत्र के लोगों को आश्‍वासन दिया था कि हम आपको बचाएंगे’; परंतु बाद में उन्होंने आकाशवाणी पर चीन के सामने आत्मसमर्पण की घोषणा कर दी और हमे टाटा, बाय-बाय कहते हुए छोड़ दिया ।

रिजिजू ने आगे बताया की, क्षेत्र के देशभक्त लोगों ने कहा था की भारत को समर्पण करने की आवश्यकता नहीं है फिर भी हमे छोड दिया गया ।

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘१९४७ में आजादी के बाद भी देश में ५६५ से ज्यादा रियासत मौजूद थीं, जिन्हें सरदार पटेल ने भारत में शामिल कराया। लेकिन उन्हें इसका कोई श्रेय नहीं मिला। असफल लोगों ने झूठा इतिहास लिखा।’ भाजप नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सही इतिहास को दबाए रखा। केवल खुद का गुणगान वाला इतिहास ही सामने आने दिया।’

स्त्रोत : दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *