Menu Close

उत्तरप्रदेश में ‘वॉट्स एप’ पर भगवान शिव की आपत्तिजनक पोस्ट, सुहेल खान नामक युवक के विरोध में अपराध प्रविष्ट !

यदि हिन्दुओं की अपेक्षा अन्य धर्मियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई होती, तो पुलिस अपनी ओर से तत्परता से प्रकरण प्रविष्ट करती यह ध्यान में रखे ! – हिन्दूजागृति

बहराइच (उत्तर प्रदेश) : कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मोबाइल व्हाट्सप पर हिंदू देवी-देवताओंके आपत्तिजनक फोटो ग्रुप पर पोस्ट करने के बाद नानपारा में हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को सैकडो लोगोंने कोतवाली नानपारा का घेराव किया। विरोध बढता देख पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर उसे बन्दी बनाने के लिए छापेमारी शुरू की है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र सिंह के व्हाट्सप ग्रुप पर सुहेल खान नामक युवक ने देवी-देवताओंके फोटो की आपत्तिजनक चित्रें बनाकर पोस्ट कर दिया । आरोप है कि, उन्होंने अपना एक ग्रुप ‘मस्ती की पाठशाला’ नाम से बना रखा है। देवी-देवताओंपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की जानकारी मिलने के पश्चात हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग कोतवाली पहुंच गए और युवक पर कार्यवार्इ की मांग कर कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कोतवाल अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर बन्दी बनाने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने कहा कि, कानून व्यवस्था से खिलवाड करनेवाले व सद्भावना को बिगाडने के प्रयास की साजिश रचनेवालोंके विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *