Menu Close

१३ साल बाद पकडा गया गोधरा का एक आैर जिहादी आरोपी फारुक मोहम्मद

अहमदाबाद : साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अग्निकांड के एक आरोपी को गुजरात के पंचमहल जिले में शुक्रवार को गोधरा स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने बन्दी बनाया । वह वर्ष २००२ से फरार था।

गोधरा एलसीबी के उपनिरीक्षक एचबी जाला ने कहा कि एक खुफिया समाचार मिलने पर एलसीबी ने फारुक मोहम्मद धांतिया (४५) को शुक्रवार सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल फालिया क्षेत्र की इसाक मस्जिद के पास उसके घर से पकड़ा।

जाला ने कहा, ‘२७ फरवरी २००२ को यह घटना होने के बाद से धांतिया फरार था। हाल में हमें पता चला था कि वह गोधरा में सिग्नल फालिया में रह रहा है और उसे शुक्रवार सुबह पकडा गया। उसे आगे की जांच के लिए इस घटना के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपा जाएगा।’

धांतिया हाल में गोधरा एलसीबी द्वारा इस मामले का तिसरा वांछित आरोपी है। इससे पहले, एलसीबी ने १६ जुलाई को गोधरा से कादिर अब्दुल गनी नाम के व्यक्ति को पकड़कर एसआईटी को सौंपा था। इसके अलावा हुसैन सुलेमान मोहन (३५) को २३ जुलाई को मध्य प्रदेश के झाबुआ से गिरफ्तार किया गया था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *