Menu Close

‘मीरा परफ्युमरी वक्र्स’की ओरसे लक्ष्मीका अनादर !



‘हिंदु जनजागृति समिति’द्वारा प्रबोधनकेउपरांत बक्से प्रयुक्त न करनेका आश्वासन !

मुंबई, १४ सितंबर (वृत्तसंस्था) – उल्हासनगरमें परफ्युमरी वक्र्सने ‘मीरा की महालक्ष्मी धूप’ इस उत्पादके आच्छादन (कवर)पर माता लक्ष्मीका चित्र छपवाया है । इससे हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको ठेस पहुंची है । हिंदु जनजागृति समितिके मुंबई विभागके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरको इस उत्पादके बक्से मिलते ही उन्होंने कंपनीके आस्थापनमें दूरभाष कर यह उत्पाद बंद करने तथा श्री लक्ष्मीदेवीका अनादर रोकनेकी मांग की । इसपर वासुदेव मेघवानीने कहा कि हमारा सब साहित्य समाप्त होनेपर हम यह छायाचित्र छपवाना बंद करेंगे । उसपर श्री. वटकरने कहा कि हमें भारी मात्रामें इस उत्पादकी मांग करनी थी; परंतु केवल लक्ष्मी माताका चित्र छापनेके कारण हम ऐसा नहीं कर सकते । समाजमें जागृति होनेपर लोग आपके उत्पादका बहिष्कार करेंगे ।

हिंदुओंको धर्मशिक्षण न मिलनेके कारण ही उनमें धर्माभिमान नहीं है । इसीलिए उनके देवी- देवताओंका इस प्रकार अनादर हो रहा है । आपसे अनुरोध है कि आप देवी-देवताओंके चित्रसे युक्त बक्सोंका तत्काल विसर्जन करें । यह बक्से यदि बिक्रीके लिए हाट (बाजार)में दिए जाएंगे, तो इसे तीव्र विरोध होगा । इसपर मेघवानीने सकारात्मक उत्तर देते हुए कहा कि उन्हें यह ध्यानमें आ गया है एवं वे अब वैसा ही करेंगे ।  (धार्मिक चिन्ह एवं देवी-देवताओंके छायाचित्र, उत्पादों एवं विज्ञापनोंके लिए प्रयुक्त करना कानूनसे अपराध होनेपर भी केवल हिंदु सहनशील होनेसे ही सर्वत्र देवी- देवताओंका सर्वत्र ही इस प्रकारसे अनादर होता दिखाई देता है । – संपादक)

धर्माभिमानी हिंदु नीचे दिए सम्पर्कपर दूरभाष कर रहे हैं ।

मीरा परफ्युमरी वक्र्स,
उल्हासनगर क्र. ४, नागकन्या, मंदिरके समीप, गणपतनगर,
अशले, गाव, उल्हासनगर ४२१ ००४. 
दू.क्र. : ०२५१-२५८२१२७

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *