गोरखपूर – योगी आदित्यनाथजी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, शाहरुख को समझना चाहिए कि देश का बहुसंख्यक समाज उनकी फिल्में देखना बंद कर दे, तो सामान्य मुसलमान की भांति शाहरुख भी सड़क पर आ जाएंगे ।
जिहादी आतंकवादी हाफिज सईद ने शाहरुख और भेदभाव के शिकार दूसरे भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान आने का आमंत्रण दिया है । इस पर आदित्यनाथजी ने आगे कहा कि, शाहरुख खान और आतंकी हाफिज सईद के वक्तव्य एक जैसे हैं !
योगी आदित्यनाथजी के इन वक्तव्यों का विरोध करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, द्वेष भरे वक्तव्य देने वाले अपनी पार्टी के नेताओं के विरोध में कार्यवाही करने से प्रधानमंत्री मोदी जी को कौन रोक रहा है ?
शर्मा ने शाहरुख के वक्तव्य का समर्थन भी किया है ।
नागरिको, ध्यान में रखे कि, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता अब्दुल रहीम कुरैशी द्वारा प्रभु श्रीरामचंद्र के जन्म संबंधी आपत्तिजनक बातें लिखने का समाचार दो दिन पूर्व ही सामने आया था । इसके विरोध में कांग्रेस ने अपना मूंह भी नहीं खोला । परंतु अब किसी हिन्दू नेता ने कुछ कह दिया तो कांग्रेस का पेट दुखने लगा । नागरिको, ध्यान में रखे कि कांग्रेस अपनी इसी नीती को धर्मनिरपेक्षता कहती है ! – हिन्दूजागृति
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स