नई देहली : पाकिस्तान में रहनेवाले गजल गायक गbलाम अली ने कहा है कि वह अब भारत में कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि, जब तक द्विपक्षीय मुद्दे हल नहीं हो जाते तथा यह स्थिती ठीक नहीं होती, तब तक मैं भारत नहीं जाऊंगा ।
अक्टूबर में पकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के मुंबई और पुणे में होने वाले कार्यक्रम का शिवसेना ने विरोध किया था । जिस के बाद उन्हें निरस्त कर दिया गया था । आगे देहली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हे देहली में कार्यक्रम करने का आमंत्रण दिया था । यह कार्यक्रम ८ नवंबर को होना था । परंतु गुलाम अली ने कहा कि सुरक्षा कारणों से वे भारत के अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर रहे हैं ।
हम गुलाम अली से कहना चाहेंगें की वे भारत की स्थिती का विचार करने की अपेक्षा पाकिस्तान की स्थिती का और वहा तैयार हो रहे जिहादी आतंकवादियों का विचार करें । – हिन्दूजागृति
कार्यक्रम रद्द करने के गुलाम अली के निर्णय को सेंसर बोर्ड के सदस्य और फिल्मकार अशोक पंडित ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘गुलाम अली ने सही निर्णय लिया है। मैं इसका स्वागत करता हूं। पाकिस्तान के अन्य कलाकारोंको भी इस तरह के निर्णय लेने चाहिए और जब तक उनका देश हमारे सैनिकोंके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता, भारत नहीं आना चाहिए। मैं इस बात की प्रशंसा करता हूं कि, वह इस बात को समझते हैं कि उनका देश हमारे सैनिकोंको मार रहा है। वे भारत को एटीएम की तरह उपयोग नहीं कर सकते। मैंने कभी नहीं देखा कि उन्होंने कभी पाकिस्तान की आलोचना की हो।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स