Menu Close

एलजी बंद कराएं बीफ की बिक्री,वरना हम कराएंगे : विश्व हिंदू परिषद

लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग

दिल्ली स्थित केरल हाउस में बीफ की झूठी खबर पर विवाद होने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से एनसीआर के होटलों और रेस्ट्रॉन्ट्स में बीफ की बिक्री की तुरंत जांच करवाने की मांग की है।

एलजी को सौंपे गए बीफ की बिक्री पर प्रतिबंध के ज्ञापन में क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख राष्ट्र प्रकाश और वीएचपी दिल्ली के स्टेट जॉइंट सेक्रटरी राम पाल सिंह ने हस्ताक्षर करते हुए पूरे एनसीआर में इस पर रोक लगाए जाने की मांग की। वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने दावा किया कि केरल हाउस वाले विवाद के बाद से दिल्ली में बीफ की बिक्री की खबरें काफी बढ़ गई हैं।
बंसल के मुताबिक कुछ टीवी चैनलों पर ऐसी घटनाओं का खुलासा भी किया जा चुका है जो हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रही हैं और कानून को चुनौती दे रही हैं। वीएचपी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘वीएचपी ने एलजी से इस मुद्दे पर तत्काल प्रभाव से जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है, जिससे लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले दोषियों को सजा दी जा सके।’

इस पत्र की एक प्रति केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और सभी मेयर को भेजी गई है। बंसल ने कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि अगर दिल्ली में बीफ की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका तो हम आंदोलन करेंगे और कानून को अपने तरीके से बचाएंगे।’

वीएचपी के इस पत्र में दिल्ली ऐग्रिकल्चरल कैटल प्रेजर्वेशन ऐक्ट, १९९४ के प्रावधानों का भी जिक्र किया गया। इसमें लिखा गया, ‘दिल्ली में बीफ की बिक्री, खरीदी और खाने पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कई होटलों, रेस्ट्रॉन्ट्स और फूड जॉइंट्स पर बीफ बेचा जा रहा है।’

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *