Menu Close

भगवान राम अयोध्या में ही जन्मे, कुरेशी की पुस्तक पर प्रतिबंध लगाए सरकार : हाशिम अंसारी

अयोध्या – बाबरी मस्जिद अभियोग के मुख्य पक्षकार हाशिम अन्सारी ने ऑल इंडिया मुस्लीम पर्सनल लॉ बोर्ड के सहाय्यक महासचिव अब्दुल करीम कुरैशी का विरोध किया है । कुरेशी ने लिखे पुस्तक ‘फैक्टस ऑफ अयोध्या एपिसोड’ में भगवान श्रीराम को पाकिस्तान में जन्मा बताया है । अन्सारी ने कुरेशी की पुस्तक पर नाराजी व्यक्त की है । उन्हों ने कहा कि हर बार अलग अलग लोगों ने राम के नाम पर राजनीति की, और लाभ उठाया । कभी भी किसी मुसलमान ने राम के अस्तित्व को नहीं नकारा । राम सभी के लिए आदर्श है । अयोध्या में विवाद श्रीराम के जन्म स्थान को लेकर है । परंतु हमने कभी नहीं कहा की अयोध्या में राम का जन्म नहीं हुआ । राम पाकिस्तान में जन्मे यह बात हमे पहली बार सुनने में आ रही है । इस पुस्तक पर पुरी तरह प्रतिबंध लगना चाहिए ।

दुसरे पक्षकार हाजी महबूब ने भी कुरेशी का विरोध किया है । हाजी महबूब ने कहा की, हम जब से जन्मे है, तब से हमारे पूर्वजों ने हमें यही बताया की भगवान राम का जन्म अयोध्या में ही हुआ । यही शरयू नदी है, यही अयोध्या शहर है । हम कुरेशी की बातों से सहमत नहीं है ।

स्त्रोत : अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *