ज्येष्ठ शुक्लपक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११६
हिंदू जनजागृति समितिद्वारा किए गए आंदोलनका परिणाम
हिंदुओ, सरकारको शिरसोली पशुवधगृह स्थायी रूपसे बंद करनेको बाध्य करे ।
|
जलगांव (महाराष्ट्र) : प्रांताधिकारी अभिजित भांडे-पाटिलने जिलाधिकारीसे जबतक प्रदूषण नियंत्रण मंडलके प्रमाणके अनुसार शर्तोंकी पूर्तता नहीं होती, तबतक यहांके शिरसोली मार्गपर स्थित पशुवधगृह बंद करनेकी सिफारिश की है । २९ मई को उन्होंने पुनर्विलोकन बैठक आयोजित कर पशुवधगृहका निरीक्षण किया एवं उपर्युक्त ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
१. हिंदु जनजागृति समितिद्वारा १ मार्च २०१४ को कथित पशुवधगृह बंद करने हेतु जिलाधिकारीको निवेदन दिया गया था । उन्होंने २१ मार्चको प्रांताधिकारीको पत्र देकर ब्यौरा मंगवाया था ।
२. प्रांताधिकारीने संबंधित अधिकारियोंके साथ बैठक आयोजित कर पशुवधगृहका निरीक्षण किया एवं आदेश दिए कि उसमें पाई गई त्रुटियां दूर होनेतक महानगरपालिकाने प्रतिवर्ष ५ लाख रूपए अनामतके रूपमें प्रदूषण नियंत्रण मंडलमें भरना चाहिए । जिलाधिकारीको दिए गए ब्यौरेमें पशुवधगृह बंद करनेकी सिफारिश की गई है ।
पशुवधगृहकी त्रुटियां
१. नालीके पानीकी स्वयंचलित प्रक्रिया तंत्र तथा घनकचरा व्यवस्थापन एवं प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है ।
२.बंदिस्त शेड तथा बिजली एवं पानीका प्रबंध नहीं है ।
३.जानवरोंकी हड्डियां, चमडी तथा अन्य भागोंकी शुद्धशास्र पद्धतिसे निर्मूलन करनेका प्रबंध नहीं है ।
४.प्रदूषण नियंत्रण मंडलकी सम्मति लेना आवश्यक होते हुए भी सम्मति नहीं ली गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात