Menu Close

प्रांताधिकारीद्वारा शिरसोली पशुवधगृह बंद करनेकी सिफारिश

ज्येष्ठ शुक्लपक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११६

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा किए गए आंदोलनका परिणाम

हिंदुओ, सरकारको शिरसोली पशुवधगृह स्थायी रूपसे बंद करनेको बाध्य करे ।


जलगांव (महाराष्ट्र) : प्रांताधिकारी अभिजित भांडे-पाटिलने जिलाधिकारीसे जबतक प्रदूषण नियंत्रण मंडलके प्रमाणके अनुसार शर्तोंकी पूर्तता नहीं होती, तबतक यहांके शिरसोली मार्गपर स्थित पशुवधगृह बंद करनेकी सिफारिश की है । २९ मई को उन्होंने पुनर्विलोकन बैठक आयोजित कर पशुवधगृहका निरीक्षण किया एवं उपर्युक्त ब्यौरा प्रस्तुत किया ।

१. हिंदु जनजागृति समितिद्वारा १ मार्च २०१४ को कथित पशुवधगृह बंद करने हेतु जिलाधिकारीको निवेदन दिया गया था । उन्होंने २१ मार्चको प्रांताधिकारीको पत्र देकर ब्यौरा मंगवाया था ।

२. प्रांताधिकारीने संबंधित अधिकारियोंके साथ बैठक आयोजित कर पशुवधगृहका निरीक्षण किया एवं आदेश दिए कि उसमें पाई गई त्रुटियां दूर होनेतक महानगरपालिकाने प्रतिवर्ष ५ लाख रूपए अनामतके रूपमें प्रदूषण नियंत्रण मंडलमें भरना चाहिए । जिलाधिकारीको दिए गए ब्यौरेमें पशुवधगृह बंद करनेकी सिफारिश की गई है ।

पशुवधगृहकी त्रुटियां

१. नालीके पानीकी स्वयंचलित प्रक्रिया तंत्र तथा घनकचरा व्यवस्थापन एवं प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है ।
२.बंदिस्त शेड तथा बिजली एवं पानीका प्रबंध नहीं है ।
३.जानवरोंकी हड्डियां, चमडी तथा अन्य भागोंकी शुद्धशास्र पद्धतिसे निर्मूलन करनेका प्रबंध नहीं है ।
४.प्रदूषण नियंत्रण मंडलकी सम्मति लेना आवश्यक होते हुए भी सम्मति नहीं ली गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *