Menu Close

पुणे : धर्मशिक्षावर्गके तत्पर धर्माभिमानियोंद्वारा दुर्गादेवीका अनादर रोका गया ।

ज्येष्ठ शुक्लपक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११६

हिंदुओ, इस सफलताके विषयमें श्रीकृष्णके चरणोमें कृतज्ञता  व्यक्त करे ।

चिंचवड (जिला पुणे, महाराष्ट्र) : हिंदू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित धर्माfशक्षावर्गके धर्माभिमानियोने  यहांके जकात नाकाके पासकी दुकानोंसे सटकर रहनेवाले दीवारोंपर पेशाब न करें इस हेतु लगाए गए श्री दुर्गादेवीका छायाचित्र हटाने दुकानमालिक श्री.चंदु देवरानीको बाध्य किया । (देवीका अनादर रोकने हेतु सक्रिय रूपसे सम्मिलित सभी हिंदु धर्माभिमानियोंका अभिनंदन  । इस प्रकारसे यदि सर्वत्रके हिंदु जागृत हुए, तो देवी-देवताओंका होनेवाला अनादर नियंत्रित होनेमें विलंब नहीं लगेगा ।-संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
१. २९ मईको डांगे चौकमें थेरगावमें धर्माfशक्षावर्ग आयोजित करनेवाले धर्माभिमानियोंने समाजमें होनेवाले देवी-देवताओंका अनादर एवं इस धर्महानिको रोकने हेतु किए जानेवाले प्रयासोंके संदर्भमें जानकारी दी ।

२. जकात नाकाके अलाईड परमिट रूम एवं बियरबार दारुकी दुकानसे सटकर स्थित दीवारपर  लोगोंने ‘पेशाब न करें’ इस हेतु श्री. दुर्गादेवीका छायाचित्र लगाया गया है । कथित अनादर रोकने हेतु ‘हम कब जाएंगे’ ऐसा पूछनेपर धर्माfशक्षावर्गके धर्माभिमानी श्री.राहूल जाधवने उस्फूर्त रूपसे कहा, ‘हम तत्काल प्रबोधन करने जाएंगे’ । धर्माfशक्षावर्गके अन्य धर्माभिमानियोंने उसे तत्काल सम्मति दर्शाई ।

३. धर्माfशक्षावर्ग समाप्त होनेपर सभी लोग दुकानमालिकका प्रबोधन करने गए । उन्होंने दुकानमालिकसे ‘आप इस प्रकारसे देवी-देवताओंके छायाचित्रका उपयोग कर उनकी अवकृपाको ही आमंत्रित कर रहे हो, ऐसा कहते ही दुकानके मालिक श्री.देवरानीने श्री.दुर्गादेवीका छायाचित्र हटा दिया एवं भविष्यमें इसप्रकार देवी-देवताओंके छायाचित्रोंको उपयोग न करनेका आश्वासन दिया ।

४. इस अवसरपर सर्वश्री संदीप कुंभार, भूषण कोतकर, सागर सूर्यवंशी, नेहा कुंभार, परदेशी, मोनिका रांगोले, समितिके जयहिंद सुतार, राजेश विखार, श्रीमती माया मिराशी, कु.मोनिका गावडे सम्मिलित हुए थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *