Menu Close

देश में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता – जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती

पत्रकारोंसे बातचीत करते हुए शंकराचार्य स्वामी नरेद्रांनंद सरस्वती

गुड़गांव – काशीके जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वतीजी ने कहा है कि, देश में समान नागरिक संहिता बनाए जाने की आवश्यकता है। आज आतंकवाद से भारत ही नहीं अपितु अमेरिका, सीरिया जैसे देश भी प्रभावित हैं। सीमाओं पर आक्रमण दिन प्रतिदिन बढ रहे है। आतंकवादियों को कारावास में रखकर उन्हें सार्वजनिक रूप से मृत्युदंड दिया जाना चाहिए ताकि अन्य असामाजिक तत्वों को सबक मिल सके। शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में शंकराचार्यजी ने देश में बढती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की। 

उन्होंने कहा कि, किसी को भी देश के संविधान का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है। संविधान को मानने वालों को या उसका उल्लंघन करने वालों को देश में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि, पुरस्कार लौटाने वाले राजनीति से प्रेरित हैं।

शंकराचार्यजी ने बताया कि, शनिवार से दिल्ली में २ दिवसीय तृतीय हिंदू संसद का आयोजन किया है, जिसमें देश के संत समाज के वरिष्ठ संत बडी संख्या में उपस्थित है ।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *