Menu Close

आतंकी संगठन अल-कायदा की आर्थिक सहायता करनेवाले दो जिहादी भारतीय पकडे गए !

हिंदुओ, आतंकवादियों का धर्म होता है, यही इन दोनों के विचारों से स्पष्ट होता है । परंतु ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादी इस पर कभी मुंह नहीं खोलेंगे । ऐसे जिहादी आतंकवादियों से देश और अपनी रक्षा करने के लिए स्वरक्षा प्रशिक्षण लें । – हिन्दूजागृति

अनवर अल-अवलाकी

मारे गए आतंकी संगठन अल कायदा के नेता अनवर अल-अवलाकी को हिंसक जिहाद में सहायता करने के प्रकरण में दो आरोपियों पर लगाए आरोप अमेरिका के न्यायालय में निश्‍चित किए गए । इनमें याह्या फारूख मोहम्मद और इब्राहिम जुबेर मोहम्मद ये दो भारतीय हैं जो भाई भाई हैं। ये दोनों भाग्यनगर अर्थात हैदराबाद में जन्मे थे ।

आरोप है कि इन्होंने अल कायदा के नेता अनवर अल-अवलाकी को पैसे और अन्य साहायता उपलब्ध कराई । यह भी आरोप है कि चारों ने भारत में आक्रमण करने के विषय में चर्चा की।

३१ जनवरी २००५ को याह्या फारुख ने इब्राहिम जुबेर को एक ईमेल लिखा। इसमें उसने कहा की, भारत में रहने वाले मुसलमान हमारे भाई हैं। गैर मुसलमान हमारे शत्रू हैं। हम उन्हें ठीक से इस्लाम के विषय में बताएंगे। उन्हें इस्लामी कानूनों के अनुसार ही वहां रहने दिया जाएगा । ऐसा न होने पर उन्हें तलवार का सामना करना पड़ेगा। यह जिहाद का समय है ।’’

स्त्रोत : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *