हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान
पटाखोंपर रेखांकित छायाचित्रोंद्वारा होनेवाली देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंकी विडंबना रोकें !
बारामती-पुणे (महाराष्ट्र) : दीपावली में पटाखोंपर रेखांकित छायाचित्रोंद्वारा होनेवाली देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंकी विडंबना रोकने के विषय में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा २ नवंबर को निवासी सहायक तहसीलदार तथा कार्यकारी दंडाधिकारी तथा जन सूचना अधिकारी श्री. पाटिल, सहायक तहसीलदार श्री. अनिल ठोंबरे तथा पुलिस निरिक्षक श्री. सर्जेराव पाटिल को निवेदन दिया गया।
इस अवसर पर सहायक तहसीलदार श्री. ठोंबरे ने कहा कि ‘शॉप एैक्ट’ के अनुसार सभी विक्रेताओंको देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखों का विक्रय न करने के विषय में सूचनाओंके अनुज्ञप्तिपत्र दिए गए हैं।
बारामती के पटाखें विक्रेताओंको भी इस विषय में निवेदन प्रस्तुत
यहां के ‘बारामती पटाखा एसोसिएशन’ के अध्यक्ष श्री. नरेंद्र गुजराथी के ‘जयहिन्द पटाखा स्टॉल’ ऐसे १४ पटाखें विक्रेताओंको निवेदन दिया गया। इस अवसर पर विक्रेताओंसे ‘लक्ष्मीदेवी का छायाचित्रवाले पटाखोंका विक्रय न करने को कहा गया। उनमें से एक विक्रेता के अतिरिक्त सभी विक्रेताओंद्वारा लक्ष्मीदेवी के छायाचित्रवाले पटाखे विक्रय के लिए रखे गए थे। व्यापारियोंने कहा कि, पटाखोंके निर्माता ही हमें ऐसे छायाचित्रवाले पटाखें भेज देते हैं। अगले वर्ष से हम ऐसे पटाखें नहीं रखेंगे।
इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दिनेश नाईक, श्री. प्रकाश जाधव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
क्षणिकाएं
१. जब समिति के कार्यकर्ताओंद्वारा प्रबोधन हो रहा था तब इंदापुर के एक धर्माभिमानी श्री. संजय सुरेश भगत दुकान में पटाखोंका क्रय करने हेतु आए थे, विषय सुनने पर उन्होंने भी एक पटाखें विक्रेता का प्रबोधन किया तथा समिति के कार्य में सम्मिलित होने की इच्छा दर्शाई।
२. इस अवसर पर ‘पटाखोंके दुष्परिणाम’ एवं ‘दीपावली का अध्यात्मशास्त्रीय महत्त्व’ इस संदर्भ में जानकारी देनेवाले पत्रक वितरित किए गए।
………………………………………………………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
……………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात