Menu Close

सम्मान वापसी का विरोध : मार्च के बाद राष्ट्रपति से मिले अनुपम खेर

देश में बढती कथित असिहष्णुता पर अब तक अस्सी से अधिक कथित बुद्धिजीवियों ने पुरस्कार लौटाए हैं । इन सभी के विरोध में अभिनेता अनुपम खेर के नेतृत्व में सात नवंबर को देहली में राजपथ से राष्ट्रपति भवन तक पदयात्रा निकाली गई । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलकर देश की छवि को खराब करने वाली शक्तीयों के प्रति अपना विरोध जताया  गया । इस पदयात्रा में पद्मविभूषण से सम्मानित प्रख्यात नर्तक बिरजू महाराज, प्रसिद्ध लेखक नरेंद्र  कोहली, चलचित्र निर्माता मधुर भंडारकर, गायक अभिजीत, प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी, चलचित्र निर्माता अशोक पंडित आदि मान्यवरों समेत दो सहस्र से अधिक नागरिक सम्मिलित थे । इस प्रकार के प्रदर्शन का आयोजन देश के अन्य ग्यारह शहरों में भी किया गया था ।

सम्मान लौटाने वालों में मोदी विरोधी ज्यादा : महेश शर्मा

केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि सम्मान लौटाने वालों में वे लोग ज्यादा हैं जो पहले भी नरेंद्र मोदी के अभियान का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को कोई दिक्कत है तो हमसे आकर मिलें।

स्त्रोत : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *