Menu Close

निष्पाप सनातन संस्थाको कांग्रेसकी भूतपूर्व सरकारद्वारा बिना कारण प्रताडित किया गया !

श्रावण कृ ११,  कलियुग वर्ष ५११४

कांग्रेसद्वारा सनातन संस्थाको प्रताडित किए जानेके संदर्भमें विधानसभामें आवाज उठानेवाले मगोपके विधायक श्री. लवू मामलेदारजीका आभार !

पणजी (महाराष्ट्र) १३ जुलाई, (वृत्तसंस्था)- महाराष्ट्रवादी गोमंतक पक्षके फोंडाके विधायक श्री. लवू मामलेदारने आज विधानसभामें अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन संस्था भारतीय संस्कृतिको संजोनेकी शिक्षा देती है । फिर भी  कांग्रेसकी भूतपूर्व सरकारद्वारा  निष्पाप सनातन संस्थाको बिना कारण प्रताडित किया गया ।

मडगांव विस्फोटका निमित्त कर सनातन संस्थाकी नाहक अपकीर्ति करनेके संदर्भमें श्री. मामलेदारद्वारा आज विधानसभामें आवाज उठाई गई । राज्यपालके अभिभाषणके अभिनंदन प्रस्तावपर बोलते हुए भूतपूर्व पुलिस अधीrक्षक श्री. मामलेदारने कहा कि नशीले  पदार्थ माफिया एवं पुलिसके आदानप्रदान प्रकरणोमें फंसे हुए गृहमंत्री निर्दोष लोगोंके पीछे पड गए हैं । उन्होंने निष्पाप सनातन संस्थाके पिछे जांचकी झंझट लगा दी । सनातन संस्थाकी नाहक मानहानी करनेका प्रयास किया । अब नए गृहमंत्रीके कार्यकालमें गोवामें कानून एवं सुरक्षामें सुधार हो रहा है । चोरियोंकी मात्रा बढ गई है; फिर भी चोरीका पता तत्परतासे लगाया जा रहा है । मुख्य बात यह है कि पुलिसको इस बातकी स्वतंत्रता दी गई है कि" अपराधियोंका समर्थन न कर चोरोंको पकडे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *