गुजरात राज्य के जामनगर जिले में अजवाइन के उत्पादक कोटेचा एंड कंपनी ने अपने उत्पाद गोपाल आजवाइन के वेष्टन पर भगवान श्रीकृष्ण का नाम तथा चित्र छापा है । यह वेष्टन उपयोग के पश्चात फेंक दिया जाता है ।
जिस कारण देवता का अनादर हो रहा है । यह जानकारी मिलने पर गुजरात स्थित कर्णावती (अहमदाबाद) के हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. पंकज रामी ने कोटेचा एंड कंपनी के मालिक श्री. मिलनभाई कोटेचा का प्रबोधन किया । श्री. रामी ने उन्हें बताया कि, अजवाइन का उपयोग होने ने पश्चात वह वेष्टन कूडे में फेंका जाता है जिससे देवताआेंका अपमान होता है तथा हमें उनकी अवकृपा प्राप्त होती है, व्यवसायिक लाभ के लिए धार्मिक चिन्हों का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
श्री मिलनभाई ने सभी सूत्रों को समझकर अपने उत्पाद के वेष्टन से श्रीकृष्ण का नाम तथा चित्र हटाने का आश्वासन दिया है । (प्रबोधन के पश्चात तत्परता से वेष्टन के उपर का चित्र हटाने के लिए तयार हुए श्री. मिलनभार्इ कोटेचा का अभिनन्दन !)