हिन्दू हित के लिए भाजपा अब तो कार्य करेगी ऐसी हिन्दुत्वनिष्ठों की उससे आशा है । – हिन्दूजागृति
बिहार के विधानसभा चुनावों में जनता दल संयुक्त प्रणित महागठबंधन के हाथों भाजपा प्रणित गठबंधन को करारी हार का सामना करना पडा । इस पर बोलते हुए भाजपा के ज्येष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, २०१४ में देश को दिए वचनों की भाजपा को पूर्तता करनी चाहिए !
इसमें भ्रष्टाचार विरोधी अभियान, हिन्दुत्व की आशा एवं सरकारी कुशलता सम्मिलित है । हमें यह तीनों सूत्र ही आगे विजयी कर सकते हैं । डॉ. स्वामी ने तथाकथित धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को भाजपा की बिहार में हुए पराभव को उत्तरदायी माना है । उन्होंने कहा, धर्मनिरपेक्षता जैसे सूत्रों पर भाजपा अन्य दलों से स्पर्धा करके चुनाव नहीं जीत सकती ! २००४ में हुए चुनावों में हम यह देख चुके हैं !
स्त्रोत : जी न्यूज