इस समाचार पर अब देश का कोई साहित्यकार अपना पुरस्कार क्यों नहीं लौटा रहा ? हिन्दुओ, ध्यान में रखो, मारा गया व्यक्ति, हिन्दुत्वनिष्ठ होने के कारण ही तथाकथित धर्मनिरपेक्षतावादी चुप हैं । – हिन्दूजागृति
आपको बता दें की, हिंदूआें पर अत्याचार करनेवाले क्रूर मुसलमान टीपू सुल्तान को दक्षिण भारत का औरंगजेब कहा जाता है । कर्नाटक सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से टीपू सुल्तान की कल जयंती मनाई गई । अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने सरकार के इस हिन्दूविरोधी कदम का कडा विरोध किया था ।
इसी संदर्भ में, राज्य के कोडगु जिले में १० नवंबर को टिपू जयंती का दिन काले दिन के रूप में मनाए जाने का हिन्दुआें ने निर्णय लिया था । परंतु इस दिन यहां के हिन्दुआें के आंदोलन पर पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताआें द्वारा आक्रमण किया गया । इसी को लेकर फैली हिंसा में विश्व हिंदू परिषद के एक नेता कुटप्पा की मृत्यू हो गई और पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए ।कर्नाटक के भाजपा प्रवक्ता एस. नारायण ने चैनलों से बातचीत में आरोप लगाया है कि, शांति से विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर आक्रमण हुआ।
पुलिस के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद के तथा राज्य सरकार के पूर्व कर्मचारी कुटप्पा को पथराव के समय सिर में चोट लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर