हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान
देवी- देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंका विक्रय रोकें !
पिंपरी-पुणे (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संदेश कदमद्वारा पिंपरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस.ए. मुजावर को एक निवेदन दिया गया, जिस में देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखोंको जलाने से होनेवाली विडंबना को रोकने की मांग की गई।
इस अवसर पर मुजावरद्वारा पटाखे विक्रय केंद्रोंको अनुमति देते समय हिन्दू देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखोंको विक्रय हेतु न रखने की शर्त स्वीकार की गई।
पुणे के मार्केट यार्ड पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्री. सुदाम पाचोरकर को भी इस संदर्भ में निवेदन दिया गया।
इस अवसर पर समिति के श्री. योगेश काळे एवं श्री. योगेश डिंबळे उपस्थित थे।
पिंपरी परिसर में पटाखें विक्रेताओंको भी निवेदन देकर उनका प्रबोधन किया गया।
कुछ विक्रेताओंने कहा कि समितिद्वारा प्रतिवर्ष चलाए जानेवाले प्रबोधन अभियान के कारण उन्होंने इस वर्ष देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंका क्रय नहीं किया, जब कि नागरिकोंके प्रबोधन हेतु एक विक्रेता ने समितिद्वारा दिए गए निवेदन एवं पत्रकोंकी प्रति ही विक्रय केंद्र में लगाई।
………………………………………………………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
……………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात