हिंदूंओ ध्यान में रखो की केवल डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी एकमात्र राजनैतिक नेता हैं जो पूजनीय बापूजी के लिए सार्वजनिक रूप से और कृती के स्तर पर सहायता कर रहे हैं । अन्य राजनैतिक नेता केवल अपने राजनैतिक लाभ के लिए ही पूजनीय बापूजी को नमन करते थे । – हिन्दूजागृति
जोधपुर (राजस्थान) : भाजप नेता सुब्रमण्यम स्वामी सोमवार को जोधुपर के केन्द्रीय कारागृह में यौन शोषण के कथित आरोप में बंद पूज्य संतश्री आसारामजी बापू से मिलने पहुंचे। दोनों में २० मिनट तक बातचीत हुई। स्वामी ने पूज्यनीय बापूजी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और केस के बारे में चर्चा की। इस दौरान कारागृह में कडी सुरक्षा व्यवस्था थी।
जेल से बाहर आते समय सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकारोंको बताया कि, पूज्यनीय आसारामजी बापू को कांग्रेस और सोनिया गांधी ने फंसाया है। पूजनीय बापूजी गुजरात में घर वापसी का कार्यक्रम चला रहे थे और इससे ईसाई मिशनरियों को परेशानी थी। ऐसे में सोनिया गांधी के आदेश पर एक षडयंत्र के माध्यम से पूजनीय बापूजी को फंसाया गया है।
स्वामी ने कहा कि वे दिवाली के बाद फिर जोधपुर आएंगे, यहां आकर पूज्यनीय आसारामजी बापू से मुलाकात करेंगे।
स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका