Menu Close

भाजपा नेताओं की हत्या के आरोप में एटीएस ने सात जिहादीयों को बन्दी बनाया

jailअहमदाबाद – हाल ही में भरुच में हुई दो भाजप नेताओं की हत्या में गुजरात एटीएस ने सात लोगों को पकडा है। पुलिस का आरोप है कि इन दोनों नेताओं की हत्या की सुपारी १९९३ के मुंबई बम विस्फोट के फरार आरोपी जावेद चिकना ने दी थी। एटीएस का मानना है कि जावेद ने यह सुपारी मुंबई तथा गुजरात के दंगों का बदला लेने के लिए दी थी। 

गुजरात एटीएस चीफ जे. के. भट्ट ने बताया, ‘भाजप नेताओं की हत्या के आरोप में हमने सात लोगों को बन्दी बनाया है, जिनमें से दो विशेष निशानेबाज भी हैं।’ 

बता दे कि, गत २ नवंबर को कट्टरपंथी लोगों ने भरुच जिले के वरिष्ठ आरएसएस सदस्य शिरीश बंगाली और भारतीय जनता युवा मोर्चा के भरुच जिले के महासचिव प्रग्नेश मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

एटीएस चीफ भट्ट ने बताया, ‘दोनों नेताओं की हत्या १९९३ के मुंबई बम ब्लास्ट और २००२ के गुजरात दंगों का बदला लेने के लिए की गई। इस हत्याकांड में जो आरोपी सहभागी थे उनके निशाने पर तीन और नेता थे।’ 

एटीएस ने उन नेताओं का नाम और उनके संगठन का नाम सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बताने से नकारा है । उन्होंने कहा, ‘हम निशाने पर चल रहे इन सभी नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कराएंगे।’ 

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *