तंत्रा टी-शर्टस् नामक प्रतिष्ठान अपने वेबसाइट द्वारा टी-शर्टस् की ऑनलाईन बिक्री कर रहा है । इन कपडों पर श्री गणेश जी तथा हिन्दू धर्म के पवित्र चिन्हों का अनादर करनेवाले चित्र छपे हुए हैं । हिन्दू जनजागृति समिति ने प्रतिष्ठान को पत्र लिखकर सूचित किया है कि इस प्रकार हिन्दू धर्म के धार्मिक चिन्हों एवं देवताआें के चित्रों के उपयोग से हिन्दुआें की धार्मिक भावनाआें को ठेस पंहुची है । साथ ही, उन्हें इनकी बिक्री रोकने का आवाहन भी किया गया है । परंतु अब तक प्रतिष्ठान से इस पत्र का कोई उत्तर नहीं आया है ।
‘तंत्रा टी-शर्टस्’ द्वारा भगवान गणेश के चित्रवाले कपडों की बिक्री का हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा विरोध !
तंत्रा टी-शर्टस्
Tags : Denigration of DeitiesHindu Janajagruti SamitiProtest by Hindusअनादरहिन्दुओं की समस्याहिन्दू देवता