Menu Close

टीपू सुल्तान जयंती प्रकरण : भाजपा सांसद प्रताप सिंह को मिली जान से मारने की धमकी !

 

बेंगलुरु/मैसुरु : आपको बता दें की, कर्नाटक सरकार द्वारा क्रूर मुसलमान शासक टीपू सुल्तान की १० नवंबर को आधिकारिक रूप से जयंती मनाई गई । इससे पहले, राज्य के अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया था ।

मैसुरु से भाजपा सांसद प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि, ‘राज्य सरकार, टीपू की जयंती मनाकर समाज में घृणा फैला रही है । टीपू एक कट्टरपंथी राजा था और उसने अनेकों हिन्दुआें और ईसाइयों को मार डाला था ।’

सिंह ने यह भी कहा कि, ‘विश्‍व हिन्दू परिषद के नेता कुट्टप्पा की मृत्यु, संघर्ष के अंतर्गत हुई परंतु सरकार इसे एक दुर्घटना के रुप में प्रस्तुत कर रही है ।’

आपको बता दें की, राज्य के कोडगु में १० नवंबर को हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रदर्शन पर कुछ कट्टरपंथियों द्वारा हुए आक्रमण में विश्‍व हिन्दू परिषद के नेता डी. एस. कुट्टप्पा की हत्या हुई थी ।

सिंह की इस टिप्पणी पर उन्हें फेसबुक पर ‘मैसूर हूली शाहिद मिल्लत महान टीपू सुल्तान भारतीय मुस्लिम’ नाम के संगठन की ओर से धमकी दी गई है। पुलिस में की गई शिकायत में सिंह ने कहा है कि, संगठन ने विरोध प्रदर्शन में मारे गए विहिंप नेता कुट्टापा की फोटो के साथ उनकी फोटो पोस्ट की है। इसमें कहा गया है कि, तुम कुट्टप्पा की तरह मरना नहीं चाहते तो बोलने से पहले सोचो । सिटी पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस प्रकरण में सांसद ने विजयनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

देश में असहिष्णुता बढने का आरोप लगानेवाले तथाकथित धर्मनिरपेक्षतावादी अब इस घटना पर चुप हैं यह ध्यान में रखें ! – हिन्दूजागृति

इसी बीच, कल श्रीराम सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताआें ने कुट्टप्पा की हत्या का कर्नाटक के विजयपुर में कडा विरोध किया । इस समय हुए आंदोलन में अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित हुए थे ।

स्त्रोत : डीएनए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *