Menu Close

भारतीय पत्रकार हसन सुरूर को १४ वर्षीय लडकी का यौन शोषण करने की मानसिकता रखने के आरोप में बनाया गया बंदी !

एक ओर ब्रिटेन में केवल यौन शोषण का मन में उद्देश्य होने पर भी बंदी बनाया जाता है तो वहीं भारत में सामूहिक बलात्कार होने पर भी कई बार आरोपियों को बंदी नहीं बनाया जाता ! – हिन्दूजागृति

ब्रिटेन में चाइल्ड राइट्स ग्रुप द्वारा किए स्टिंग ऑपरेशन (गुप्त रूप से किसी बात की जानकारी लेकर उसे सामने लाना) के उपरांत भारतीय मूल के ब्रिटिश पत्रकार हसन सुरूर को एक १४ वर्षीय लडकी का यौन शोषण करने की मानसिकता रखने के आरोप में बंदी बनाया गया।

इस स्टींग ऑपरेशन का वीडियो एंटी-पीडोफाइल ग्रुप के फेसबुक पेज पर जारी किया था । आपको बता दें की, ‘पीडोफाइल’ अर्थात बच्चों से यौन संबंध बनाने की मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्ति !

इस वीडियो में हसन ने स्वीकार किया कि वे ९ नवंबर को लंदन के डीएलआर स्टेशन में १४ वर्ष की एक लडकी से मिलने गए थे । वीडियो में स्टिंग कार्यकर्ता हसन पर आरोप लगा रहे हैं कि वे लडकी का यौन शोषण करना चाहते थे । एंटी-पीडोफाइल ग्रुप के परिवाद पर ब्रिटेन की पुलिस ने हसन को लडकी से अनुचित उद्देश्य से मिलने के आरोप में बंदी बनाया ।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *