Menu Close

एक वैश्विक त्यौहार है दिवाली : कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडौ

टोरंटो : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडौ ने कनाडा में रह रहे भारतवासियोंको दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए इसे एक वैश्विक त्यौहार बताया है। ट्रूडौ ने कहा, ‘दिवाली और बंदी छोड दिवस के अवसर पर मैं कनाडा के हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदायोंके साथ हूं।’ ट्रूडौ कल ओटावा स्थित एक हिंदू मंदिर में बडी संख्या में एकत्र हुए भारतीय-कनाडाई लोगोंको संबोधित कर रहे थे।

कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश और सांसद चंद्रकांत आर्य ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और लोगोंको संबोधित किया। ट्रूडौ ने कहा, ‘आज रात, परिवार तथा मित्र इस अवसर को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाते हैं। कई लोगोंके लिए रोशनी के त्यौहार के रूप में प्रसिद्ध दिवाली उच्च ज्ञान का एवं अज्ञानता को मिटाने का भी त्यौहार है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘छुट्टी का यह अवसर, कनाडाई विविधता की एक मिसाल है। यह हमें हमारे सभी नागरिकोंके महत्वपूर्ण योगदानोंपर गौर करने का अवसर देता है।’ ट्रूडौ ने कहा, ‘दिवाली सम्मान और समावेश के हमारे साझा मूल्योंको और स्वतंत्रता एवं समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह हमें स्मरण दिलाती है कि, कनाडा एक ऐसा देश है, जो अपनी विभिन्नताओंके बावजूद नहीं अपितु उनके कारण ही मजबूत हुआ है।’

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *