आषाढ कृष्ण पक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११६
क्या नेपालके हिन्दुओंसे भारतके हिन्दु कुछ सीख लेंगे ?
काठमांडू : नेपालको ‘हिंंदु राष्ट्र’ घोषित करने हेतु ‘वैदिक सनातन हिंदु राष्ट्र नेपाल संस्थागत संयुक्त संघर्ष समिति’द्वारा युवा संत श्री श्री निवास आचार्यके मार्गदर्शनमें २१ अप्रैलसे अनशन चालू है । इसके आगेके चरणके रुपमें १५ एवं १६ जूनको काठमांडूमें विशाल धर्मसभाका आयोजन किया गया है । सभाका आरंभ १५ जूनको स्थानीय शांतिवाटिका, रत्नपार्कमें दोपहर १.०० बजे एवं समापन १६ जूनको व्यंकटेश्वर मंदिर बत्तिसपुतलीमें होगा ।
नेपालको ‘हिंदु राष्ट्र’ घोषित करने हेतु महाअभियान चालू किया गया है । इस अभियानको आगे बढाने हेतु आवश्यक कार्यक्रम एवं नीति निश्चित करनेके लिए इस सभाका आयोजन किया गया है । सभामें विविध स्थानोंसे धर्मगुरु, साधू-संत, महंत, धार्मिक संस्थाओंके प्रतिनिधि, धर्ममर्मज्ञ, विद्वान एवं हितचिंतक सम्मिलित होंगे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात