Menu Close

महाराष्ट्र के पुणे में, शिक्षा विभागद्वारा परिपत्रक : छात्राओंको पटाखोंके दुष्परिणाम एवं पर्यावरणपूरक दीपावली मनाने की सूचनाएं दें !

हिन्दू जनजागृति समिति के ‘पटाखोंको विरोध अभियान’ का परिणाम !

छात्राओंको पटाखोंके दुष्परिणाम एवं पर्यावरणपूरक दीपावली मनाने की सूचनाएं दें ! – पुणे में शिक्षा विभागद्वारा परिपत्रक घोषित

पुणे (महाराष्ट्र) : पटाखोंके कारण होनेवाले ध्वनि एवं वायु का प्रदूषण टालने हेतु पिछले अनेक वर्षोंसे स्वयंसेवी संस्थाओंकी ओर से जनजागृति की जा रही है।

पटाखोंका सर्वाधिक आकर्षण रहनेवाले छोटे बच्चों में ही जनजागृति करने के इस उपक्रम को अब सफलता मिल रही है !

इस उपक्रम में विद्यालयोंद्वारा सहायता की जा रही है। शिक्षा विभागद्वारा भी विद्यालय एवं महाविद्यालयोंको पटाखोंका उपयोग न्यून करने के विषय में विद्यार्थियों में जनजागृति करने की सूचनाएं दी गई हैं। शिक्षा विभागद्वारा ऐसा परिपत्रक ही निकाला गया है कि, ‘विद्यार्थियोंको ‘पटाखोंका उपयोग एवं दुष्परिणाम की जानकारी तथा ‘दीपावली’ पर्यावरणपूरक मनाने के विषय में सूचनाएं दें !’

इन सभी के परिणाम स्वरूप नगर के लगभग सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों में पटाखोंका उपयोग न्यून करने के विषय में जागृति उत्पन्न की जा रही है।

दीपावली की छुट्टियां शुरू होने से पूर्व विद्यालयों में ‘प्रदूषणमुक्त दीपावली की शपथ लेना’, ‘पर्यावरण को संजोना’ एवं ‘प्रदूषण टालने’ का संदेश दिया जाता है। कुछ विद्यालयों में पटाखोंके उपयोग के कारण आरोग्य पर होनेवाले परिणामोंकी जानकारी देने हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया था। बच्चोंपर इन सभी का परिणाम हो रहा है एवं अभिभावकोंद्वारा निरीक्षण किया जा रहा है कि, ‘उनके बच्चोंद्वारा पटाखोंको उपयोग में न लाने समान कृत्य किए जा रहे हैं !’

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा भी प्रतिवर्ष पटाखें के विरोध में अभियान

पटाखोंके कारण होनेवाला प्रदूषण टालने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पिछले अनेक वर्षोंसे प्रति वर्ष पटाखोंके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस में निवेदन देना, हस्ताक्षर अभियान तथा समाज में जनजागृति करने समान उपक्रम भी चलाए जाते हैं। संक्षेप में इस अभियान को भी सर्वत्र उत्तम एवं सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *